IIT Jobs 2024: आईआईटी में निकली बम्पर भर्तियां, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
अगर आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में काम करना चाहते हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है. आईआईटी देश की प्रतिष्ठित संस्था है. यहां हर कोई एडमिशन लेना चाहता है. आपको ऐसी ही संस्था में काम करने का मौका मिल रहा है.
आईआईटी ने कई पदों पर बम्पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आप 23 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
आईआईटी की नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के मुताबिक संस्था ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, टेक्निकल ऑफिसर, जूनियर अकाउंट ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2024 रखी गई है.
IIT Vacancy 2024: क्या होगी योग्यता?
आईआईटी ने ये सभी भर्तियां नॉन टीचिंग स्टाफ, एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल पदों पर निकाली है. अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास मास्टर्स/पीजी/पीएचडी/एमई/एमटेक/ग्रेजुएट/एमकॉम आदि की डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं कुछ पदों के लिए टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है. इसके साथ ही इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अधिकतम उम्र 30 से 40 साल रखी गई है. वही स्पेशल वर्ग के लोगों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन ?
सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसके बाद उनका इंटव्यू या सिकल टेस्ट होगा. इन दोनों चयन प्रक्रिया के बाद जो भी व्यक्ति चुना जाएगा, उस पद के लिए रखा जाएगा.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ग्रुप ए पदों में आवेदन करने के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. इसके अलावा ग्रुप बी और सी के लिए 500 रुपये की फीस लगेगी. इसके साथ ही स्पेशल वर्ग के लोगों को फीस में छूट दी जाएगी.