आसुस ने हाल ही में अपने नए टच स्क्रीन लैपटॉप Asus Zenbook 14 Flip OLED को भारत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को 360 डिग्री हिंज सपोर्ट के साथ 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर और 16GB LPDDR5 रैम से लैस किया गया है। लैपटॉप में 512GB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन बिल्ड क्वालिटी मिलती है। लैपटॉप को काफी स्लिम और आकर्षक डिजाइन में पेश किया गया है। लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,09,990 रुपये है। यदि आप इस लैपटॉप को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह रिव्यू रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको Asus Zenbook 14 Flip OLED की डिजाइन, फोटो से लेकर स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस से लेकर बैटरी बैकअप तक की जानकारी देंगे। चलिए देखते हैं।
Asus Zenbook 14 Flip Review: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
आसुस जेनबुक 14 फ्लिर ओएलईडी की डिजाइन काफी आकर्षक और बढ़िया लगती है। लैपटॉप के बिल्ड की बात करें तो इसके साथ कन्वर्टिबल डिजाइन और ऑल-एल्युमिनियम बॉडी मिलता है। लैपटॉप में MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिलता है। यानी बिल्ड क्वालिटी के मामले में लैपटॉप बढ़िया है।
लैपटॉप के बैक पैनल पर प्रीमियम ASUS मोनोग्राम लोगो के साथ प्रीमियम ऑल-एल्यूमीनियम फिनिश मिलता है। आसुस इस डिजाइन को अपनी प्रीमियम सीरीज लैपटॉप में देता है। लैपटॉप की डिजाइन के मामले में हमें कोई शिकायत नहीं है। लैपटॉप का वजन 1.5 किलोग्राम है और यह 15.9 मिमी पतला है।
ASUS Zenbook 14 Flip OLED Review: डिस्प्ले
आसुस जेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी में 14 इंच का 2.8K लुमिना ओएलईडी टच डिस्प्ले मिलता है, जो (2,880 x 1,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 100% DCI-P3 कवरेज, इंकी ब्लैक 1000000 : 1 कंट्रास्ट रेशियो का सपोर्ट है।
डिस्प्ले में डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन, वीईएसए डिस्प्ले एचडीआर ट्रू ब्लैक 500 सर्टिफिकेशन और 0.2ms रिस्पांस टाइम और पैनटोन वेरिफिकेशन के साथ परफेक्ट कलर एक्यूरेसी का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ टच स्क्रीन के साथ स्टाइलस का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट है। डिस्प्ले की क्वालिटी और ब्राइटनेस हमें पसंद आई। इसका टच रिस्पॉन्स और स्क्रॉलिंग भी बढ़िया है।
ASUS Zenbook 14 Flip OLED Review: परफॉरमेंस
आसुस के लेटेस्ट लैपटॉप में 13वीं जनरेशन के इंटेल Core i7 -1360P प्रोसेसर मिलता है, जो कि काफी फास्ट है। प्रोसेसर के साथ 4 P कोर और 8 E कोर (5 GHz तक) और 26W TDP के साथ हाइब्रिड माइक्रो आर्किटेक्चर मिलता है। Asus Zenbook 14 Flip में Intel Iris Xe ग्राफिक्स का सपोर्ट है।
Asus Zenbook 14 Flip में 16GB तक LPDDR5 रैम (4800 MHz) और 1TB तक PCIe जेन 4 (3500 MB/s) स्टोरेज का सपोर्ट है। लैपटॉप में पावर और बैटरी को काफी सही तरीके से मैनेज किया गया है।
लैपटॉप में इन्फ्रारेड सेंसर और विंडोज हैलो के साथ एक फुल एचडी 3डीएनआर वैब कैमरा दिया गया है। Asus Zenbook 14 Flip की कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसके साथ कई सारे पोर्ट दिए गए हैं, जिसमें दो थंडरबोल्ट 4 (USB Type-C), USB 3.2 Gen 2, HDMI 2.1 TMDS, 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। लैपटॉप के साथ एक ही यूएसबी पोर्ट मिलता है। यानी आप वायरलेस माउस-कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पेन ड्राइव इस्तेमाल करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। लैपटॉप में Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है।
Zenbook 14 Flip में ग्लास टचपैड और बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड दिया गया है। ये दोनों अच्छे से काम करते हैं। Zenbook 14 Flip के साउंड की बात करें तो इसके साथ डॉल्बी एटमॉस, न्वाइज कैंसिलेशन सपोर्ट और स्मार्ट Amp का सपोर्ट दिया गया है। साउंड के मामले में लैपटॉप अच्छा है। आसुस जेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी के साथ आसुस पेन 2.0 स्टाइलस का भी सपोर्ट है। हमने इससे एक दो ड्राइंग भी बनाई। यह काफी मजेदार था।
ASUS Zenbook 14 Flip OLED में विंडोज 11 होम प्री इंस्टॉल्ड मिलता है। साथ ही इसमें लाइफटाइम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 होम एंड स्टूडेंट सब्सक्रिप्शन दिया गया है। सिस्टमवाइड डायग्नोस्टिक्स और कस्टमाइजेशन के लिए MyASUS एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल मिलता है।
ASUS Zenboo ink 14 Flip OLED की ओवरऑल परफॉरमेंस की बात करें तो हमने 2 हफ्ते तक लैपटॉप का इस्तेमाल किया है। इसकी परफॉरमेंस बढ़िया है। हालांकि, गूगल क्रोम इस्तेमाल करते समय हमें 10 में से 2 बार हैंग की दिक्कत देखने मिली है। लैपटॉप को टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन साइड से यह थोड़ा हीट होता है तो गोद में रखकर इस्तेमाल करने में आपको दिक्कत हो सकती है। बाकी इसके साथ सोशल मीडिया स्कॉल करने, वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने में आपको काफी मजा आने वाला है।
ASUS Zenbook 14 Flip OLED Review: बैटरी लाइफ
आसुस जेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी में 75Whr की बैटरी पैक की गई है, इसके साथ 65W फास्ट टाइप सी पोर्ट वाली चार्जिंग का सपोर्ट भी है। लैपटॉप की बैटरी बैकअप के मामले में अच्छा है। हालांकि, इसका बैटरी बैकअप सजेशन सटीक नहीं है। कभी यह फुल चार्जिंग में भी 2 घंटे का बैकअप बताता है और कभी 9 घंटे।
लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने पर ऑफिस वर्क में 5-6 घंटे का बैकअप आपको आराम से मिल जाएगा। मूवी या वीडियो देखने और बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करने पर लैपटॉप को 9-10 घंटे तक आराम से चलाया जा सकता है। लैपटॉप को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है।
कुल मिलाकर Asus ZenBook 14 Flip OLED की परफॉरमेंस, बिल्ड, डिस्प्ले और बैटरी लाइफ बढ़िया है। हालांकि, इसका वेबकैम हमें उतना पसंद नहीं आया। यदि आप टच स्क्रीन के साथ नॉर्मल यूसेज वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।